बिद्युत मोटर छोड़ कर भागे चोर – पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

 बिद्युत मोटर छोड़ कर भागे चोर – पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
संतोष कुमार की रिर्पोट 
बहादुरी बाजार 

कोल्हुई थाना क्षेत्र में बिद्युत मोटर चोरी को लेकर किसान से लेकर पुलिस तक परेशान हैं ।हलाकी पुलिस चोरों को दबोचने के लिए लगातार प्रयास कर रही है । लेकिन चोर आंख मिचौली का खेल पुलिस से कर रहे हैं ।इसी बीच कुछ गांव के लोगों ने रात्रि में देख लिया तो चोर मोटर छोड़ कर भाग गए।

Leave a Comment