बिजली के हादसे से बाल बाल बचे ट्रक चालक समेत दर्जन भर लोग,
–जब लगा ट्रक में आग तो छलांग लगाकर चालक ने बचाई जान
बिजली बिभाग के जेई के लापरवाही का हाल,
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजपती में रबिवार को दिन में ट्रक पर बिजली सप्लाई के दौरान मोटा केबल टूट कर गिर जाने से ट्रक में आग लग गया ।ट्रक चालक ने छलांग लगा कर दर्जन भर लोगों की जान बचाई। बिजली बिभाग के जेई के लापरवाही से बड़े हादसे के शिकार होने से बाल बच गए चालक समेत ग्रामिण।
ग्राम पंचायत गजपति के प्रधान सहादत ,लालचंद,दिलीप, बिरेंद्र,शशि कपूर जायसवाल, ओमप्रकाश, बाबूराम,बिक्रम,झिन्नू,सुक्खु व साधु ने बताया की पंडित दिनदयाल योजना के तहत बिजली की बिद्युत उपकेन्द्र समरधीरा से बिजली की सप्लाई हो रही है।3मांह पूर्व 1बिद्युत पोल टूट कर गिर गया था ।जिसकी सूचना ग्रामिणो ने जेई हुकुम चंद को दिया तो बिना पोल लगाए ही मोटे केवल को आम के पेड़ के सहारे जोड़ कर बिजली की सप्लाई कर दिया था।प्रधान ने बताया कि जब पोल लगाने के लिए कहा जाता था तो पोल मुझ से मांग रहे थे।बिभागीय लापरवाही के रबिवार को दिन में रेलवे अंडरपास पर झांसी का एक ट्रक चालक बालू गिराकर लेबर लेकर वापस जा रहा था उसी दौरान ट्रक पर मोटा केबल टूट कर गिर गया जिससे आंग लग गई।जिसे गांव के लोग देख शोर मचाने लगे ।ट्रक चालक ने ट्रक को कंट्रोल कर छलांग कर बगल में लगे टीपीएमओ को गिरा कर बड़े हादसे होने से बचा लिया ।बिभागीय लापरवाही को लेकर ग्रामिणो में आक्रोश है ।
इस संबध में जेई हुकुम चंद बिद्युत उपकेन्द्र समरधीरा का कहना है कि पोल नहीं मिल रहा था इसलिए बैकल्पिक ब्यवस्था के तहत बिजली सप्लाई हो रही थी।एक सप्ताह में पोल लगाने बाद ही अब बिजली की सप्लाई होगी ।