खराब गुणवत्ता के कारण ही उखड़ रही सड़क से गिट्टियां
–तीन मांह में ही कार्यदाई संस्था का खुला पोल
गजेन्द्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बूलेटि
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसन्तपुर व रघुनाथपुर के मंदिर तक निर्माण हुए पिच सड़क के खराब गुणवत्ता के कारण ही उखड़ रही है गिट्टियां।तीन मांह में ही कार्यदाई संस्था का उखड़ रही गिट्टियां ही पोल खोल रही है। गुणवत्ता को लेकर विभागीय अधिकारी मौन है।
पूर्वांचल बुलेटिन
क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसन्तपुर के प्राथमिक स्कूल से लेकर रधुनाथपुर के राम-जानकी मंदिर तक नवंबर मांह में त्वरित बिकास योजना के तहत पिच सड़क का निर्माण 60लाख रुपए की लागत से कार्यदाई संस्था ग्रामिण अभियंत्रण विभाग प्रखंड महराजगंज के देख देख में संपन्न हुआ है।क्षेत्रीय ग्रामीण गुडडु,मोहर,रामबृक्ष, महेंद्र,राम-लखन,बिजली दुबे,उमेश पांडेय,सहेंदर यादव आदि लोगों ने बताया की जब गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम कराने की बात बिभागीय जेई आर एस लाल से कहा तो गुणवत्ता परक सड़क बन रहा है कह कर पल्ला झाड़ लिया।अगर सड़क निर्माण में शिकायत पर ही गुणवत्ता को गंभीरता से ले लिया होता तो शायद तीन मांह में ही गिट्टियां नहीं उखडती और न ही कार्यदाई संस्था का गुणवत्ता को लेकर पोल खुलता।यहां तक कि पिच सड़क पर बराबर गिट्टी फैला कर रोलर भी नहीं चलाया गया है जिसके कारण सड़क में जगह जगह छोटे गड्ढा युक्त सड़क का निर्माण भी कराकर विभागीय अधिकारी चलते बने।
पूर्वांचल बुलेटिन
इस संबध में ग्रामिण अभियंत्रण विभाग प्रखंड महराजगंज के जेई आर एस लाल का कहना है कि सड़क के गुणवत्ता को लेकर बजट के भुगतान को रोक दिया गया है।