अन्नदाता के फसलों पर प्राकृतिक आपदा का कहर

अन्नदाता के फसलों पर प्राकृतिक आपदा का कहर


 किसानों के अरमानों पर इंद्रदेव ने फेरा पानी

— फसलों में लगाए पुंजी को लेकर अन्नदाता बेबस

— बर्बाद हुए फसल का शासन से जांच कराकर राहत की मांग

गजेन्द्र नाथ पांडेय

पूर्वांचल बुलेटिन,

महराजगंज :-प्रदेश में बिना मौसम के हुए बरसात से अन्नदाताओं के फसलों पर प्राकृतिक आपदा का कहर बन कर गिर पड़ा है। अन्नदाताओ को भोजन से लेकर बिबाह शादी के लिए भी संकट पैदा हो गया है।किसानों ने अपने गाढी कमाई से लेकर अच्छे फसल का पैदावार बढ़ाने के लिए कर्ज समेत तमाम पूंजी को खेती में लगा दिया था।लेकिन किसानों अरमानों पर इंद्रदेव ने पानी फेर दिया है।किसानों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बर्बाद हुए फसलों की जांच शासन से कराकर राहत दिलाने की मांग किया है।
प्रदेश के किसानों के खेत में गेहूं,लाही, आलू,दलहन,तेलहन के फसल इस बर्ष लहरा रहे थे।किसानों में खुशी था की कम बरसात के कारण नुकसान हुए धान के फसल का भी भरपाई रबि के फसलों से पुरा होगा।जिसके लिए अन्नदाताओं ने अपने घर के अंदर से पुजी निकालने के साथ ही बैंक से कर्ज लेने के साथ ही अन्य तरीके से भी कर्ज लेकर फसल तैयार करने के लिए लगा दिया था। लेकिन सोमवार को रात्रि में तेज हवा के साथ आई बरसात ने किसानों के परिश्रम पर पानी फेर दिया।

पूर्वांचल बुलेटिन,

फसलों में लगाए पुंजी को लेकर अन्नदाता बेबश:-
अन्नदाता अच्छे फसल को तैयार करने के लिए पुंजी को लगाए थे की जिससे घर गृहस्थी चलने के साथ ही अपने पाल्यो की पढ़ाई लिखाई से लेकर बिबाह शादी तक बिना किसी परेशानी से निपट जाएगा।लेकिन किसानो के पुजी लगाने के बाद बेमौसम हुए बरसात के कारण बेबस दिखाई दे रहे हैं।
सूबे के सीएम से बर्बाद हुए फसल की जांच कराकर राहत दिलाने की मांग:-
 किसान रामचंदर,जोखन ,इरफान , नसरुद्दीन, दूधनाथ चौधरी,सज्जाक,अशर्फी,जोखू, मुनिया, रामसेवक जायसवाल,बिपिन सिंह, भगवानदास, परमप्रकाश
प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हूए फसलों की मांग प्रदेश के किसानों ने सुबे के सीएम से मांग किया है की शासन से जांच कराकर बर्बाद हुए फसलों का अहेतूक सहायता राशि किसानों को दिलाए जाए। जिससे किसानों को राहत मिले ताकी अगले फसलों के पैदावार के लिए तैयारी कर सके ।

Leave a Comment