होली के पर्व को आपसी सौहार्द एवं शांति से मनाएं-सीओ

होली के पर्व को आपसी सौहार्द एवं शांति से मनाएं-सीओ

गजेन्द्र नाथ पांडेय

पूर्वांचल बुलेटिन

पुरंदरपुर थाना परिसर में बुधवार को दिन में उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश कुमार जायसवाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा ने होली के त्यौहार को लेकर स्थानीय शांति कमेटी के लोगों के साथ बैठक किया ।बैठक में सीओ फरेंदा ने कहा की यह त्यौहार भाई को गले लगाने के लिए है ।इस लिए संबध बनाए रखें ।किसी प्रकार विवाद होने पर सूचना तत्तकाल दे। जिससे कार्रवाई किया जा सके ।बैठक में रामसेवक जायसवाल,नुरूलहोदा,दिनानाथ यादव, अलीमुद्दीन, बिनोद गुप्ता,नजरेआलम,गोल्डी सिंह,अहसन खां,ताहिर अली,नौमीनाथ समेत तमाम लोग उपस्थित रहे है।

Leave a Comment