पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट ,तीन महिला घायल

दो की हालत गंभीर ,सदर अस्पताल रेफर

अरूण कुमार उपाध्याय

पूर्वांचल बुलेटिन

ब्यूरो 

पुरंदरपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंसतपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट में एक पक्ष की तीन महिलाएं घायल हो गई है। हालत गंभीर देख डांकटरो ने दो महिलाओं को सदर अस्पताल महराजगंज के लिए रेफर कर दिया है।

क्षेत्र कें ग्राम पंचायत बसंतपुर में शुक्रवार को देर सांय पुरानी रंजिश को लेकर प्रथम पक्ष की मोहरा देवी द्वितीय पक्ष के आरती देबी के बिच गाली गालौज चल रहा था । द्वितीय पक्ष के आरती देबी ,सुनीता, कमलावती ने जब बिरोध किया तो मामला मारपीट में बदल गया।जिसमें आरती, सुनीता व कमलावती घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को इलाज कराने के लिए सीएचसी बनकटी ले गए। लेकिन हालत गंभीर देख डांकटरो ने आरती,कमलावती को सदर अस्पताल महराजगंज के लिए रेफर कर दिया है।

इस संबध में एसओ पुरंदरपुर शाह मोहम्मद का कहना है कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर पीड़ितों का इलाज़ कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद शेष कार्रवाई होगा।

Leave a Comment