लक्ष्मीपुर एकमा बाजार में भटकते हुए एक
किशोरी मिली
किशोरी को पुरन्दरपुर पुलिस ने सुरक्षा में लिया
पूर्वांचल बुलेटिन
ब्यूरो
ब्यूरो
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकमा बाजार में रबिवार को भटकते हुए एक किशोरी पुरन्दरपुर पुलिस को मिली है। किशोरी अपना नाम रोशनी पिता का नाम राजू गिरगौली बता रही हैं । किशोरी को पुलिस सुरक्षा में लिए है ।शोसल मिडिया पर थाना अध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मोहम्मद ने किशोरी को परिजनो से मिलाने के लिए अपील किया है कि जितना ज्यादा ग्रुप में शेएर होगा तो किशोरी को परिजनो से मिलाया जा सकता है ।अगर किसी को पता चले कि यह किशोरी किस गांव व किसकी बेटी है तो मोबाइल नंबर 9454403908 व9919378757 पर तत्काल सूचना दे।