दो से ज्यादा बच्चे रखने वाले लोग जनकल्याणकारी योजनाओं से हो सकते हैं बंचित

दो से ज्यादा बच्चे रखने वाले लोग जनकल्याणकारी योजनाओं से हो सकते हैं बंचित 
 नई जनसंख्या नीति से जनसंख्या नियंत्रण पर प्रदेश सरकार कर रही अध्ययन 
पूर्वांचल  बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ सूबे में बढ़ती जनसंख्या पर काबू पाने के लिए अध्यय करना शुरू कर दिया है । सरकार अपनी नई जनसंख्या नीति में उन राज्यों का अनुसरण करने के बारे में सोच रही है जहां आबादी पर नियंत्रण के उपाय कारगर साबित हुए हैं। इस नई जनसंख्या नीति में दो से ज्यादा बच्चे रखने वाले लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखने का प्रावधान शामिल किया जा सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो योगी सरकार अपनी नई जनसंख्या नीति में दो से ज्यादा बच्चे रखने वाले लोगों को पंचायत चुनाव लड़ने और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से रोक सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बुधवार को कहा, ‘सरकार विभिन्न राज्यों की जनसंख्या नीति का अध्ययन कर रही है और इनमें से देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य के लिए सर्वश्रेष्ठ उपाय निकाले जाएंगे।’ सिंह ने कहा कि विशेषज्ञों का एक समूह इस नई नीति के मसौदे की समीक्षा कर रहा है। बता दें कि साल 2000 में यूपी की जनसंख्या नीति को संशोधित किया गया था।

Leave a Comment