शांति पूर्ण होली का त्यौहार संपन्न कराने के लिए सीओ फरेंदा ने किया फ्लैग मार्च
पूर्वांचल बुलेटिन
फ्लैग मार्च में देशी शराब की दुकान जांच करते हुए
पूर्वांचल बुलेटिन
महराजगंज
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी फरेंदा के मौजुदगी में पुलिस क्रर्मियो ने शनिवार को दिन में फ्लैग मार्च होली के त्योहार को संपन्न कराने के लिए किया है ।फ्लैग मार्च के दौरान सीओ फरेंदा ने देशी शराब के दुकान का भी जांच कर होली के त्योहार पर बंद करने निर्देश दिया है
होली के त्योहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को दिन में लगभग 4 बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा ने पुरंदरपुर थाना के एसएचओ शाह मोहम्मद व पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर होली को शांति पूर्वक मनाने का संदेश दिया है।सीओ फरेंदा के उपस्थिति में समरधीरा ,रानीपुर चौराहा,पुरन्दरपुर चौराहा, मोहनपुर चौराहा,पैसिया ललाइन से लक्ष्मीपुर एकमा बाजार तक फ्लैग मार्च किया गया है।सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा ने समरधी चौराहा पर देशी शराब का दूकान का जांच कर होली के दिन दूकान को बंद करने का निर्देश दिया गया है ।