पूर्वांचल बुलेटिन ब्रेकिंग न्यूज महराजगंज:-सीएमओ महराजगंज आदेश को तांख पर रख करीबी को समायोजित चीफ फार्मासिस्ट को कराया चार्ज देखें आदेश
चिक्तिसा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ 12-12-2019संशोधन समायोजन आदेश महानिदेशक 30जून 2019 के आदेश पर प्रमोद कुमार पांडेय चीफ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में समायोजित पद पर करने करने आदेश था।
पूर्वांचल बुलेटिन
गजेन्द्र नाथ पांडेय
महरा
सीएमओ महराजगंज ने उस को आदेश को ताख पर रख कर जिला मुख्यालय पर कार्यरत अपने करीबी फार्मासिस्ट सत्येंद्र कुमार सिंह के द्वारा शासन से लाए गए आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में समायोजित करते हुए फार्मासिस्ट पद पर कार्यभार ग्रहण करना दिया । सीएमओ महराजगंज के उपेक्षा का शिकार बन घुम रहे हैं आदेश लेकर प्रमोद कुमार पांडेय चीफ । महराजगंज मुंख्य चिकित्साधि अधिकारी का हाल