बकरी चराने गई युवती का रोहिन नदी में उतराते हुए तीसरे दिन मिला शव
15मार्च को युवती की मां ने गुमशुदगी का रिर्पोट दर्ज कराई थी
पूर्वांचल बुलेटिन
गजेन्द्र नाथ पांडेय
महराजगंज
पुरंदरपुर।पुरदरपुर थाना क्षेत्र के रोहिन नदी में सोमवार को सुबह में एक युवती का शव उतराते हुए स्थानिय लोगो देखा।जिसकी सूचना पुरंदरपुर पुलिस को लोगो ने दिया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर शिनाख्त कराई तो पता चला की तीन दिन पहले बकरी चराने घर गई युवती का शव है ।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा निवासी त्रिभुवन की 21वर्षीय पुत्री करिश्मा 14मार्च को दिन बकरी चराने के लिए घर गई थी ।देर साम तक वह जब घर वापस नहीं पंहुची तो परिजन खोजबीन करने के बाद 15मार्च को मां इश्ररावती ने पुरन्दरपुर में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई जा । सोमवार को सुबह में करीमदादपुर के टोला कुड़िअहवा के समीप रोहिन नदी में उतराया हुआ युवती का शव देख स्थानिय लोग शोर मचाने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पुरंदरपुर पुलिस पंहुच कर शव को निकलवा कर कब्जे में लेने के बाद शिनाख्त कराई तो समरधीरा निवासी त्रिभुवन कन्नौजिया की लड़की करिश्मा की पहचान हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है।
इस संबध में एसओ पुरंदरपुर शाह मोहम्मद का कहना है कि शिनाख्त कराने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने लिए भेजा गया है। रिर्पोट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई होगा।