राशन न मिलने पर कार्डधारकों ने कोटे की दूकान पर दिया धरना
सूचना मिलते ही जांच करने पंहुचे सप्लाई इंस्पेक्ट
पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर।पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ी के कोटेदार के द्वारा राशन वितरण के अनियमितता को लेकर कार्डधारकों ने दूकान पर ही धरना दे दिया ।कोटेदार दूकान में ताला लगाकर चलता बना। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर नवतनवा ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तो कार्डधारकों ने धरना को खत्म किया
क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ी के कार्डधारक ललित,परमज्योति,रीमादेवी, नरसिंह,कुमारी,टिंकू,इलाइची,आरती देबी,सुमिंत्रा,उर्मिला,राजबली,नंदू व किशोर समेत लगभग 4दर्जन कार्डधारक शनिवार को दिन में कोटे की दुकान पर पंहुच कर कोटेदार नंदलाल से मार्च मांस का राशन मांगा तो कोटेदार ने राशन खत्म होने की बात कह कर दुकान में ताला बंद कर दिया। जिससे नाराज कार्डधारकों ने दूकान पर राशन को लेकर धरना पर बैठ गए। कोटेदार भी चल दिया।गांव के किसी कार्डधारक ने नवतनवा सप्लाई इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पांडेय को दूरभाष पर सूचना दिया । सूचना मिलते ही सप्लाई इंस्पेक्टर मौके पर पंहुच कर उठाए गए राशन का स्टाक जांच करना चाहा लेकिन कोटेदार मौके पर नहीं आया। कार्डधारकों से फरमान लेकर राशन दिलाने व कोटेदार पर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कार्डधारकों का धरना बड़े ही मशक्कत के बाद खत्म करवया
इस संबध में नवतनवा तहसील खाद्य पूर्तिनिरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय कहना है धरना दे रहे कार्डधारकों से ब्यान दिया गया है । कोटेदार दूकान बंद कर गायब था । इस लिए स्टाक का जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगा।