खुद रहे सुरक्षित, दूसरों को रखे सुरक्षित : पूर्वांचल बुलेटिन
जेबीएम एकेडमी ने डोर-टू-डोर चलाया कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान
पूर्वांचल बुलेटिन
गजेन्द्र नाथ पांडेय
महराजगंज
स्थानीय उपनगर लक्ष्मीपुर मे जेबीएम एकेडमी ने एक अभियान के तहत डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर लोगो को खुद रहे सुरक्षित, दूसरो को रखें सुरक्षित का नारा देते हुए जागरूकता अभियान चलाया| विद्यालय से प्रबन्धक राघवेन्द्र पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| अपने सम्बोधन मे कहा कि आमजन को कोरोना से सचेत रहकर सावधानी बरतनी पडेगी|कोरोना बचाव हेतु जागरूकता अभियान एकमा, डिपो, सीएचसी, शिवमंदिर चौराहे से होते हुए रेलवे स्टेशन तक हैंडबिल,पोस्टर लगाकर जागरूक किया| इस दौरान संचालक अभय पाण्डेय, प्रधानाध्यापक संदीप मिश्र, राधेश्याम शर्मा, मनीष अग्रहरि, संतराम चौधरी आशुतोष ओझा आदि शामिल रहे|