नेपाल सरकार ने टूरिस्टों पर लगाई रोक ,अग्रिम आदेश तक नेपाल यात्रा न करें -डीएम महराजगंज
पूर्वांचल बुलेटिन
गजेन्द्र नाथ पांडेय
महराजगंज
नेपाल राष्ट्र की सरकार ने नेपाल यात्रा करने वाले टूरिस्टों पर कोरोना वायरस को लेकर रोक लगा दिया है ।जनपद के बार्डर सीमा से नेपाल राष्ट्र का यात्रा करने वाले जन सामान्य टूरिस्ट अग्रिम आदेश तक नेपाल का यात्रा न करे। जिलाधिकारी महराजगंज ने टूरिस्टों से आदेश का पालन करने के लिए अग्रिम आदेश तक अपील किया है ।
जिलाधिकारी महराजगंज डॉ उज्जवल कुमार ने टूरिस्टों से अपील किया है कि नेपाल राष्ट्र ने नेपाल में यात्रा करने वाले यात्रियों समेत जनसामान्य के यात्रा पर रोक लगा दिया है ।बार्डर के सीमा से जन सामान्य यात्रा करने वाले टूरिस्ट यात्री अग्रिम आदेश व अग्रिम सूचना मिलने तक नेपाल राष्ट्र के लिए यात्रा को स्थगित करने का अपील किया है।