कोल्हुई थाना क्षेत्र की जनता ने जनता कर्फ्यु किया सर्मथन हाइवे समेत चौराहों पर सन्नाटा
पूर्वांचल बुलेटिन
भानू प्रताप शुक्ला
संबाददाता कोल्हुई
क्षेत्र के लोग घर के अंदर रहकर कोरोना वायरस को खत्म करने का दिया सर्मथन
कोल्हुई थाना क्षेत्रों में कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू को पूर्ण समर्थन मिल रहा है।जिसका असर क्षेत्र के एकसड़वा, मोगलहा, बेलवा चौराहा, भगीरथपुर, बकैनियां, पिपरहवा आदि चौराहों पर पसरा सन्नाटा वैश्विक कोरोना वायरस के कहर का भय बयां कर रहा है। सुबह 7 बजे से ही लोग घर में अपने को कैद कर लिए हैं। गाँव में जहाँ बच्चों की चहचहांहट मिला करती थी। आज मानो सन्नाटा पसरा है।
देश के यसस्वी मुखिया नरेन्द्र मोदी तोड़ेंगे संक्रमण श्रृंखला कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के ऐलान को बच्चे से लेकर बूढ़े तक गम्भीरता से पालन कर रहे हैं।
कुल्हुई से बुलेटिन संवाददाता भानु प्रताप शुक्ल