वैश्विक कोरोना वायरस एक अभिशाप,चलाया जागरूकता अभियान
ग्राम प्रधान गांव के लोगों को कर रहे सर्तक
पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
संबाददाता पुंरदरपुर
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा कर ग्राम प्रधान गीता गुप्ता व विधायक प्रतिनिधि गणेश गुप्ता ने टैम्पू पर लाउडस्पीकर बांधकर क्षेत्र की जनता को किया जागरूक, जानिए कैसे किया कोरोना वायरस पर ग्राम प्रधान व विधायक प्रतिनिधि ने जनता को किया सतर्क…
कोरोना अभिशाप है
कैसे होगा दूर।
महामारी का रूप ले
मद में हैं ये चूर।।
आया यह विदेश से
करना होगा दूर ।
छूने से परहेज कर
जायेगा जरूर।।
त्रसित दुनिया हो रही
कर- कर सभी उपाय।
छींकों और खांसी से
ये विषाणु फैलाय।।
स्कूल ,ऑफिस बंद हैं
कॉलेज भी खामोश।
घर तक सीमित हो गये
नहीं किसी का दोष।।
तन्त्र- मन्त्र सब क्या करें
दिन- दिन हुये हताश।
मचा रहा उत्पात ये
विचलित है उल्लास।।
हाथ जोड़ प्रणाम हो
स्वच्छ सदा हों हाथ।
संग हो सेनेटाइजर
सुख की हो प्रभात।।
रखना दूरी भीड़ से
कोरोना की मांग।
वरना कोरोना कहे
तुझको, मुझको रॉंग।।
थाना क्षेत्र की जनता ने इस पहल का पालन करते हुए। लोग अपने घरों में खुद को कैद किया
इस दौरान ग्राम प्रधान गीता गुप्ता व विधायक प्रतिनिधि गणेश गुप्ता के नेतृत्व में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रतिनिधि गणेश गुप्ता ने लोगों को समझाते हुए कहा कि हमें कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। अपितु हम अपने दिनचर्या में स्वच्छता पर ध्यान देकर कोरोना को मात दे सकते हैं। हमें नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन या हैंड वास से साफ करते रहना चाहिए। तथा खाँसी या छींक आने पर रुमाल या टिशू पेपर से अपने मुंह और नाक को ढक लेना चाहिए। इस प्रकार से हम सावधानी अपनाकर वैश्विक कोरोना वायरस जैसे अभिशाप से बच सकते हैं। और अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर उन्हें भी बचा सकते हैं।