पूना से घर आए युवक को कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वास्थ्य टीम ने भेजा जिला अस्पताल

पूना से घर आए युवक को कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वास्थ्य टीम ने भेजा जिला अस्पताल

बड़े मशक्कत के बाद युवक को स्वास्थ्य टीम लेकर पंहुचा सीएचसी लक्ष्मीपुर

पूर्वांचल बुलेटिन

भानू प्रताप शुक्ला

कोल्हुई संबाददाता

 लक्ष्मीपुर क्षेत्र के गांव सोंधी में महाराष्ट्र के पुना से बिमारी की अवस्था में घर आए युवक को बड़े ही मशक्कत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कब्जे में लेकर कोरोना वायरस के जांच के लिए सदर अस्पताल महराजगंज भेजा है।

क्षेत्र के गांव सोंधी निवासी कुद्दन का लड़का बालकिशुन महाराष्ट्र प्रदेश के पूना से बिमारी के अवस्था में एक सप्ताह पहले को  घर आया था।युवक की विमारी देख सोमवार को सुबह में गांव के किसी ब्यक्ति ने लक्ष्मीपुर सीएचसी के स्वास्थ्य टीम को सूचना दे दिया।जिस पर डाक्टर मुह्म्मद उमर,एपी मिश्रा,अजय कुमार गुप्ता, एएनएम प्रियंका प्रजापति की टीम जांच के लिए युवक के घर पंहुचा गई। लेकिन परिजनो ने जांच कराने से इंकार कर दिया था।युवक को घर के अंदर रहने की बात कह कर डाक्टरों की टीम वापस आकर जिला मुख्यालय पर सूचना दिया । जिला मुख्यालय से टीम आकर युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए सदर अस्पताल महराजगंज लेकर चले गए।

इस संबध में लक्ष्मीपुर सीएचसी चिकित्सा प्रभारी दिवाकर राय का कहना है कि संदेह होने पर जांच के लिए युवक को सदर अस्पताल महराजगंज भेजा गया है

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared