स्कूल के प्रबंधक व प्रिंसिपल पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का दिया आदेश — बीएसए महराजगंज

स्कूल के प्रबंधक व प्रिंसिपल पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का दिया आदेश  — बीएसए महराजगंज

कोरोना वायरस को लेकर विभागीय आदेश का पालन न करने का हाल 

पूर्वांचल बुलेटिन 

अर्जुन जायसवाल

पुरन्दरपुर संबाददाता

 बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज ने कोरोना वायरस को लेकर विभागीय आदेश का पालन न करने वाले स्कूल के प्रबंधक समेत प्रिंसिपल पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश खंड शिक्षा अधिकारी परतावल को दिया है।स्कूल के प्रबंधक व प्रिंसिपल पर बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के लिए आदेश जारी किया है

अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन बेसिक शिक्षा अनुभाग लखनऊ के द्वारा 17मार्च को आदेश जारी किया था कि नोवेल कोरोना वायरस फैलाव से बचाव से बचाव तक के लिए प्रदेश के समस्त स्कूल 2अप्रैल 2019तक बंद रहेंगे ।जिसका पालन करने के लिए बीएसए कार्यालय महराजगंज ने जिले के समस्त स्कूल को आदेश दिया था।

लेकिन महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल रायपुर चकिया परतावल के प्रबंधक व प्रिंसिपल के द्वारा विभागीय आदेश को तांख पर रखकर स्कूल खोल कर बच्चों के स्वास्थ्य पर घोर लापरवाही किया गया था।जिसे गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज जगदीश प्रसाद शुक्ल ने खंड शिक्षा अधिकारी परतावल को सोमवार को आदेश दिया है कि प्रबंधक व प्रिंसिपल पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर रिपोर्ट की कापी जिला कार्यालय पर उपलब्ध कराए । जिसकी सूचना संबंधित विभाग को भेजा जा सके ।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared