बैश्विक महामारी से बचाव के लिए क्षेत्र में हैंडवास, सेनिटाइजर को दिया — भाजपा नेता अशोक जायसवाल

बैश्विक महामारी से बचाव के लिए क्षेत्र में हैंडवास, सेनिटाइजर को दिया  — भाजपा नेता अशोक जायसवाल



भाजपा नेता ने टीम गठन कर गांव गांव में बंटवा रहे सेनिटाइजर व हैंडवास

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर संबाददाता

महराजगंज जनपद के नवतनवा बिधान सभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी, प्रदेश महामंत्री व मुंशीलाल शिक्षा सेवा संस्थान पैसिया लक्ष्मीपुर के प्रबंधक अशोक कुमार जायसवाल ने बैश्विक महामारी के बचाव के लिए टीम गठित कर क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों को सर्तक करते हुए साबुन, हैंडवाश, सेनिटाइजर आदि का वितरण करवा रहे हैं

क्षेत्र के मुंशीलाल शिक्षा सेवा संस्थान के तीन तीन शिक्षकों का टीम गठित मंगलवार को दिन में भाजपा नेता जायसवाल ने क्षेत्र के गांव में बैश्विक महामारी के बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश देकर रवाना किया । ग्रामीणों को हैंडवाश साबुन व सेनिटाइजर को भी बितरण करने के लिए दिया है

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared