जिले में सभी दवा मेंडिकल स्टोर खोलने का आदेश ,अधिक किमत लेने पर होगी कार्रवाई –डीएम महराजगंज

जिले में सभी दवा मेंडिकल स्टोर खोलने का आदेश ,अधिक किमत लेने पर होगी कार्रवाई –डीएम महराजगंज

वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जिले में हुए लांक डाउन में भी जनपद के किसी नागरिक को समस्या न हो ।जिसका समाधान स्वय जिला मजिस्ट्रेट महराजगंज कर रहे हैं।जनपद के नागरिकों का जीवन सुरक्षित रखने के लिए जिले के सभी दवा बिक्रेताओ को दुकान खोलने का आदेश जारी करते हुए कहा है निर्धारित दर पर ही दवा का बिक्रय करें ।अधिक किमत पर बिक्री हुआ तो कार्रवाई भी होगा। जिसके लिए दवा समेत आवश्यक बस्तुओ की बिक्री पर निगरानी भी करने का आदेश जारी कर दिया है।

कोरोना वायरस के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट  डॉक्टर उज्जवल कुमार ने जनपद के समस्त  थोक व फुटकर दवा व्यवसायियों को निर्देशित किया है कि वह अपने प्रतिष्ठानों को नियमित रूप से खोलें ताकि किसी भी जनसामान्य को इस कारण समस्या का सामना ना करना पड़े l नियमित  प्रतिष्ठानों को ना खोले जाने की शिकायत पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठान संचालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l

   इस संबंध में  जिला मजिस्ट्रेट ने संबंधित अधिकारियों को दवा प्रतिष्ठानों सहित  आवश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठानों की  निगरानी किए जाने के  निर्देश भी दिए है l ताकि कोई भी कालाबाजारी अथवा निर्धारित दर से अधिक दर पर सामानों की बिक्री ना कर सके l

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared