जिला में सायं कालीन छूट समाप्त- जिलाधिकारी महराजगंज
पूर्वांचल बुलेटिन
गजेन्द्र नाथ पांडेय
महराजगंज
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि कोरोना के दृष्टिगत किए गए लॉक डाउन के दौरान जनपद में चल रही दो पारियों , सुबह और शाम की छूट में सायं कालीन छूट को जनहित के दृष्टिगत समाप्त कर दिया गया है l अब केवल प्रातः कालीन छूट प्रातः 6:00 से 11:00 बजे तक ही रहेगी l ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके l आदेश का कड़ाई से पालन किया जाएगा l