लांक डाउन ब्रेंक करने वालों पर डीएम महराजगंज की बड़ी कार्रवाई

लांक डाउन ब्रेंक करने वालों पर डीएम महराजगंज की बड़ी कार्रवाई

महराजगंज में 14वाहन सीज

पूर्वांचल बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय

महराजगंज 

कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश भर में चल रहा है लांक डाउन । जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से देश का प्रत्येक नागरिक सुरक्षित हो जाए ।वही प्रदेश के नेपाल बार्डर के जिला महराजगंज में बृहस्पतिवार को सुबह में लांक डाउन पालन का निरीक्षण करने जिलाधिकारी महराजगंज निकले तो ब्रेक लगाने वालों पर बड़ी कार्रवाई कर सख्ती से लांक डाउन का पालन कराने निर्देश भी मातहतों को दिया है 

मज्ञराजगंज जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने लांक डाउन के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को दिन में लांक डाउन का हाल जानने के लिए निकले थे। जिसमें जिले के जनता से अपील किया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर पर ही रहे अनावश्यक रूप से बाहर न निकले।नहीं तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई किए जाएंगे।जिले भर में लांक डाउन को 14लोग ब्रेक लगा रहे थे जिनके वाहन को सीज कर बड़ी कार्रवाई कर जिले के लोगों को संदेश दिया है कि किसी भी ब्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared