होम डिलीवरी के लिए कैंप कार्यालय में मातहतों के साथ बैठक किया –डीएम महराजगंज

होम डिलीवरी के लिए कैंप कार्यालय में मातहतों के साथ बैठक किया   –डीएम महराजगंज

कैंप कार्यालय पर मातहतों के साथ बैठक करते हुए डीएम महराजगंज

पूर्वांचल बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय

महराजगंज

महराजगंज जनपद के जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद वासियों का बचाव करते हुए हुए लांक डाउन का पालन कराने लिए होम डिलीवरी का भी ब्यवस्था कर दिया है।जिसके लिए कैप कार्यालय में मातहतों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि उपभोक्ताओं को समस्या का सामना न करना पड़े

जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बृहस्पतिवार को दिन में लांक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के लिए किसी भी उपभोक्ता को समस्या का सामना न करना पड़े।जिसके लिए कैंप कार्यालय में संबंधित मातहतों के साथ बैठक कर होम डिलीवरी को सुनिश्चित किए जाने का आवश्यक निर्देश दिया है। जिससे सामाजिक दूरी भी बना रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared