लांक डाउन के ब्यवस्था को लेकर कैंप कार्यालय में बैठक कर मातहतो को दिया सख्त निर्देश —जिला मजिस्ट्रेट

लांक डाउन के ब्यवस्था को लेकर कैंप कार्यालय में बैठक कर मातहतो को दिया सख्त निर्देश —जिला मजिस्ट्रेट 

कैंप कार्यालय महराजगंज में बैठक करते हुए जिला मजिस्ट्रेट

                                                          

पूर्वांचल बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय

महराजगंज 

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लांक डाउन होने के बाद जनपदवासियों को कानून का पालन कराने व आमजन को सुबिधा मुहैया में किसी भी प्रकार से समस्या पैदा न हो ।जिसके लिए जिला मजिस्ट्रेट कैंप कार्यालय में बैठक कर संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत निर्देश दिया है

जिला मजिस्ट्रेट डा उज्जवल कुमार ने कैम्प कार्यालय महराजगंज में शुक्रवार को दिन में अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था व आमजन की सुविधाओ हेतु आवश्यक बैठक की l जिलाधिकारी ने सी एम ओ को निर्देशित किया कि अन्य शहरो,विदेश से गावो व नगर क्षेत्र में आये ब्यक्तियो की क्वाटरिन  की ब्यवस्था को हर हाल में किया जाय।अगर किसी ब्यक्ति द्वारा नियम को फॉलो नहीं किया जाता है तो उसके प्रति कार्यवाही  की जाए। अभी तक जनपद में दो हजार से अधिक लोग अपने घरो को वापस हुए है ।बाहर से लोग पैदल भी आ रहे है l इन पर सर्तक निगाह रखी जाए ।वार्डर एरिया पर स्क्रीनिग हेतु लगे डा0 व कर्मचारियों को जरुरी सामान भी उपलब्ध कराये। 

जिला मजिस्ट्रेट ने होमडिलेबरी में सामानो की उपलब्धता बनाये रखने के लिए जिलापूर्ति,मण्डीसचिव,डिप्टी आर एम ओ से कहा कि किसी भी हालत में सामानो की आपूर्ति एवं उपलब्धता  में कमी नहीं होनी चाहिए । और न ही अधिक दामो पर ग्राहकों को दिया जाए ।इसकी निगरानी  भी होनी चाहिए। नगर पालिका क्षेत्र में  अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पंचायत तथा गावो में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सफाई तथा कीटनाशक दवाओ का छिड़काव बराबर  किया जाय । बैठक में एस पी रोहित सिह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, सी एम ओ अशोक कुमार श्रीवास्तव,एडीएम कुन्जबिहारी अग़वाल, डा0आर प्रसाद, आई ए अन्सारी, पीडी राजकरन पाल, जिलापूर्ति गौरीशंकर शुक्ला, डीपीआर ओ बी के वर्मा,मण्डी समिति सचिव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared