दैनिक उपभोग बस्तुओ को घर घर पंहुचाए जाने का जाने का हो रहा प्रयास –डीएम महराजगंज
पूर्वांचल बुलेटिन
गजेन्द्र नाथ पांडेय
महराजगंज
महराजगंज जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया की कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागूं किए गए लांक डाउन में घर घर आवश्यक बस्तुओ की उपलब्धता नागरिकों के लिए कराई जा रही है।ताकी जनसामान्य को किसी भी प्रकार के समस्या का सामना न करना पड़े। जिससे होम डिलीवरी सुचारू रूप से होती रहे।जिसके लिए जिला से लेकर गांव स्तर तक अधिकारी व कर्मचारियों को लगाया गया है।जिसके लिए जिला स्तर पर निगरानी भी रखी जा रही है।