निर्माण कार्य में लगाए गए श्रमिको भोजन समेत उचित ब्यवस्था कराए संस्थाए– सीडीओ महराजगंज
श्रमिको के उचित ब्यवस्था न मिलने पर होगी कार्रवाई
पूर्वांचल बुलेटिन
गजेन्द्र नाथ पांडेय
महराजगंज
महराजगंज जनपद में लांक डाउन के पूर्व से संस्थाओं में निर्माण कार्य कर रहे श्रमिको भोजन समेत उचित ब्यवस्था करने का आदेश सीडीओ महराजगंज ने संस्थाओं को दिया है ।संस्था व कार्यदाई के द्वारा लापरवाही की शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई होगा।
जनपद में लांक डाउन से पूर्व कार्यदाई संस्थाओं , कार्यदाई विभाग,व परियोजना प्रबंधन समेत जिले व बाहर से श्रमिको से निर्माण कार्य लगाकर लिया जा रहा था । लेकिन लांक डाउन के बाद जनसामान्य से सामाजिक दूरी बनाए रखने का आदेश प्रभावी होने के निर्माण कार्य बंद हो गया है। जिससे जनपद में श्रमिक पड़े हुए हैं।श्रमिको को भोजन,पानी ,दवा, रहने के लिए उचित ब्यवस्था कराए जाने का आदेश सीडीओ महराजगंज पवन अग्रवाल ने दिया है।अग्रवाल ने कार्यदाई संस्थाओं,बिभागो,अधिसाशी अभियंता , परियोजना प्रबंध समेत जिले भर में जंहा भी श्रमिको को लगाकर निर्माण कराने वाले संस्थाओ को आदेशित किया है। अगर किसी संस्था द्वारा लापरवाही किया गया तो शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई होगा।