जरूरत मंदो तक पंहुच रहा है भोजन ,लगाए गए दो सौ पचास क्रर्मिक -डीएम

जरूरत मंदो तक पंहुच रहा है भोजन ,लगाए गए दो सौ पचास क्रर्मिक -डीएम

पूर्वांचल बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय

महराजगंज

महराजगंज जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने सभी निकायों में सामुदायिक रसोई संचालित करने का आदेश दिया है। जिसमें दो सौ पचास क्रर्मियो को भोजन पहुंचाने के लिए लगाए गए हैं।

महराजगंज जनपद में कोराना वायरस के बचाव के लिए लागूं किए गए लांक डाउन को लेकर जिले के गरीब परिवार के लिए जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार बेहद गंभीर होकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं।जिले के सभी निकायों में सामुदायिक रसोई संचालन के लिए आदेशित कर दिया है। कोरोनावायरस को देखते हुए किए गए लांक डाउन में जिले का कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इस लिए जनपद के समस्त नगर पालिका , पंचायतों में सामुदायिक रसोई संचालित करा दी गई है।इस संबध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि सामुदायिक रसोई ब्यवस्था में 250से उपर कार्मिकों को लगाया गया है।जो घर घर पंहुच कर जरूरत मंदो को भोजन पंहुचा रहे हैं ।


Leave a Comment

[democracy id="1"]