प्रदेश से घर लौट रहे लोगों की स्केर्निंग की जांच करवा रहे –डीएम महराजगंज

प्रदेश से घर लौट रहे लोगों की स्केर्निंग की जांच करवा रहे –डीएम महराजगंज

पूर्वांचल बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय

महराजगंज

कोरोना वायरस से बचाव के लिए महराजगंज में प्रदेश से वापस घर लौट रहे लोगों का जांच करने के लिए महराजगंज डीएम ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया है।जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच करना शुरू कर दिया है

जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार के निर्देश पर  जनपद में बाहर से आए  लोगों की  स्क्रीनिंग  की जांच हो रही है।

 जिसके अंतर्गत आज रुदलापुर ,हेवती ,चनकोलi कारीडीहा ,बगही ,रामपुरवा ,ग्राम सभाओ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहर से आये  लोगों की स्केर्निग जांच गई व उन्हें घर मे रहने  सलाह दी गई 

Leave a Comment