जिलाधिकारी ने तीन अधिकरियों को नोडल अधिकारी किया नामित
पूर्वांचल बुलेटिन
गजेन्द्र नाथ पांडेय
महराजगंज
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण फैलने के रोकने हेतु जनपद स्तर पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही की जा रही है| उक्त के निमित्त जनता, स्वैच्छिक संगठनों, एनजीओ आदि द्वारा आर्थिक एवं विभिन्न सामाजिक सहायतार्थ प्रस्तुत की जा रही है तथा आगे भी प्रस्तुत किये जाने की संभावना है| इस कार्य हेतु जिलाधिकारी महराजगंज डा०उज्जवल कुमार ने जनपद के निम्न अधिकारियों मे कुंज बिहारी अग्रवाल एडीएम, राजकरन पाल, परियोजना निदेशक, सुधीर पाण्डेय जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किये| नामित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपनी देखरेख में प्राप्त होने वाली समस्त प्रकार की आर्थिक एवं निहित सामग्रियों एक पंजिका मे अंकन कराते हुए प्रशनगत धनराशि का नियमानुसार उपयोग एवं समाग्री वितरण कराया जाना सुनिश्चित करे|