कूटरचित तरीके से बीडीओ बनाकर वायरल करने पर केस दर्ज
पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरन्दरपुर संबाददाता
दो आरोपियों को तलाश रही पुलिस
महराजगंज जनपद की पुरंदरपुर पुलिस ने दो कूटरचित तरीके से बीडीओ बनाकर वायरल कर पुलिस का छबि धुमिल करने वाले दो युवकों पर केस दर्ज कर आरोपी युवकों को तलाश रही है।
पुरंदरपुर थाना अध्यक्ष शाह मोहम्मद लांक डाउन के दौरान थाना के बार्डर चौराहा मंगरहिया में 27मांर्च को दिन में गस्त के दौरान रामलाल पुत्र कोमल परसहवा खालिकगढ के बाइक को पकड़ कर सम्मन शुल्क काट रहे थे।उसी समय धर्मनाथ जायसवाल पुत्र गंगाराम जयपुर सलामतगढ निचलौल व रामकला सहानी पुत्र फागू निवासी खालिकगढ ने कूटरचित तरीके से पुलिस का बीडीओ बनाकर छबि को धूमिल करने के लिए वायरल कर दिया था। पुलिस ने दोनो आरोपी पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है
इस संबध में एसओ पुरंदरपुर शाह मोहम्मद का कहना है कि दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है।जिनका तलाश जारी है।