एम्स पैथोलॉजी विभाग ने कोरोनावायरस के लक्ष्ण को बताया चिकित्सक से कराए जांच , जनहित में जारी –शेयरकर जाने हाल –गजेन्द्र नाथ पांडेय

 एम्स पैथोलॉजी विभाग ने कोरोनावायरस के लक्ष्ण को बताया चिकित्सक से कराए जांच , जनहित में जारी –शेयरकर जाने हाल –गजेन्द्र नाथ पांडेय 

पूर्वांचल बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय


देश में चल रहे वैश्विक महामारी के बचाव के लिए लांक डाउन में जनसामान्य से सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कि देश के लोग सुरक्षित हो जाए। जिसके लिए भारत सरकार व प्रदेश कि सरकार ने बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य परीक्षण संदेह होने पर करवा रही है।देश में स्वास्थ्य सेवाओं को भी एर्लट कर दिया गया है।*बीमारी पहचानिये*

(1) ◇  सूखी खाँसी + छींक  =  *वायु-प्रदूषण* 

(2) ○  खाँसी  + बलगम + छींक + बहती नाक  = *साधारण ज़ुकाम*

(3) ●  खाँसी  + बलगम + छींक  + बहती नाक  + शरीर दर्द  + कमजोरी  +  हलका बुखार  = *फ्लयू*

 (4) ■  सूखी खाँसी  + छींक  +  शरीर दर्द +  कमजोरी  +  तेज़ बुखार  + साँस लेने में तकलीफ  =  *कोरोनावायरस* हो सकता है,,,,,,, तुरंत डॉक्टर की सलाह ले
                 
                पैथोलॉजी विभाग
                   AIIMS, दिल्ली

इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाए  !!
 कोरोनावायरस के संक्रमण के लक्षण को देश का सबसे बड़ा स्वास्थ्य परीक्षण व इंलाज करने वाला अस्पताल एम्स पैथौलांजी विभाग दिल्ली ने कोरोनावायरस के लक्ष्ण को बताते हुए देश के नागरिकों जागरूक करते हुए स्वास्थ्य को जांच कराने लिए कहा है । एम्स पैथौलांजी विभाग दिल्ली द्वारा जारी किए गए लक्ष्ण को देखकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करते हुए शेयर करे जिससे वैश्विक महामारी से बचाव हो सके ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]