ग्रामीण भारत समाचार के द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों को कराया जलपान
पूर्वांचल बुलेटिन
गजेन्द्र नाथ पांडेय
महराजगंज
महराजगंज वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना वायरस को देखते हुए भारतवर्ष में लॉककडाउन के पाँचवे दिन ग्रामीण भारत समाचार के तत्वधान में संवाददाता अजित सिंह सिंटू के नेतृत्व में पत्रकारों की टीम द्वारा चौक बाजार परसौनी टिकर मिठौरा सिंदुरिया झनझनपुर बागापार झुगवा में सड़क पर तैनात एवं गश्त कर रहे पुलिस प्रशासन , कर्मी व एंबुलेंस चालक – सहचालक व गैस वितरण करने वाले डिलीवरी ब्वॉय के बीच पानी की बोतल, बिस्किट, नमकीन मिठाईयां सहित अन्य खाने-पीने का सामान वितरित किया गया । पत्रकारों की टीम का नेतृत्व कर रहे ।अजित सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस प्रशासन सफाईकर्मी व डॉक्टरों के उत्साह को बढ़ाना है ताकि वह इसको कोरोना जैसे महामारी के प्रति और भी सजगता व संवेदनशीलता के साथ देश की जनता की रक्षा के लिए बेहतर तरीके से अपने काम को जारी रखें, उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान भूख प्यास की परवाह किए बिना इस महामारी से निपटने के लिए 24 घंटे अपनी ड्यूटी कर रहे हैं ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि हम भी उनका उत्साहवर्धन करें इस मौके पर पत्रकार राकेश कुमार शशि प्रकाश चंदन वर्मा अजित सिंह ऋषिकेश यादव उपस्थित रहें।