शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर गांव के गरीबों में बितरण किया राशन

शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर गांव के गरीबों में बितरण किया राशन

प्राचीन शिव मंदिर परिसर में समिति के सदस्य राशन वितरण करते हुए

पूर्वांचल बुलेटिन 

अर्जुन जायसवाल

पुरन्दरपुर संबाददाता

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा लक्ष्मीपुर बाजार में दर्जनों गरीब परिवार के लोगो को शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर के द्वारा राशन वितरण किया गया। लांक डाउन का पालन करते हुए समिति सदस्यों ने जनसामान्य से सामाजिक दूरी बनाए रखें थे

लक्ष्मीपुर एकमा बाजार में सोमवार को दिन में गांव के 26परिवार को प्राचीन शिव मंदिर में जनसामान्य से सामाजिक दूरी बनाए रखने की जानकारी देते हुए चावल, सब्जी ,नमक,तेल आंटा मंशाला व दाल आदि का राशन शिवसेना समिति ने दिया।लांक डाउन का पालन करते हुए समिति ने 4लोगो का समूह बनाकर बितरण किया।

इस दौरान संस्था के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मिश्र,उपाध्यक्ष विजय मद्धेशिया, प्रबंधक राकेश पांडेय,उपप्रबंधक वीरेंद्र अग्रहरि,कोषाध्यक्ष रामजी मद्धेशिया, कार्यक्रम नियंत्रक संतोष अग्रहरि, शंकर मद्धेशिया,राकेश जायसवाल, सूरजशुक्ल,सचिन्द्र मद्धेशिया,मनोज भारती सहित प्रमुख पदाधिकारी चार चार के समूह में उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम निरन्तर चलता रहेगा,जिसमें समाज से सहयोग की अपेक्षा भी की गई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]