नौतनवां तहसील में बनाये गये कंट्रोल रूम,नायब तहसीलदार प्रभारी नामित

नौतनवां तहसील में बनाये गये कंट्रोल रूम,नायब तहसीलदार प्रभारी नामित

पूर्वांचल बुलेटिन

भानू प्रताप शुक्ला

कोल्हुई संबाददाता

 कोरोना {कोविड-19) के रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत आमजन को तत्काल सहायता मुहैया कराने हेतु नौतनवां तहसील के कक्ष सं०- 1 मे कंट्रोल रूप की स्थापना की है| कंट्रोल रूप के प्रभारी विशाल सिंह नायब तहसीलदार को नामित किया गया है| जिसके लिए नियमानुसार कर्मचारियों की तैनाती की गयी है, संवधित कर्मचारी  कंट्रोल रूप मे अये किसी भी व्यक्ति के काल को रिसीव कर पंजिका मे अंकित करना है| जिसे आवश्यकतानुसार उच्चाधिकारी के संज्ञान मे लाकर सहायता प्रदान की जायेगी

Leave a Comment

[democracy id="1"]