प्रदेश व विदेश से वतन वापस लौट रहे लोगों के लिए क्वारंटिन बनाए ग्राम प्रधान,रखे एंकात में 14दिन–जिला मजिस्ट्रेट

प्रदेश व विदेश से वतन वापस लौट रहे लोगों के लिए क्वारंटिन बनाए ग्राम प्रधान,रखे एंकात में 14दिन–जिला मजिस्ट्रेट

क्वारंटीन न बनाने वाले ग्राम पंचायत के परिधानों पर होगी कार्रवाई

*पूर्वांचल बुलेटिन*

महाराजगंज

मजिस्ट्रेट महराजगंज के आदेश कै क्रम मे कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रमण फैलने से रोकने हेतु जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों मे बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय एवं विद्यालयों की अनुपलब्धता की दशा में कोई भी अन्य शासकीय भवन अथवा कोई भी भवन जिसे ग्राम प्रधान उचित समझे क्वारंटीन स्थल के रूप मे चिन्हित कर सकते है, इतना ही नही कोई बाहर से आया व्यक्ति 14 दिन एकांत में न रखकर एक दूसरे से मिलता है तो संवधित पुलिस उसे हिदायत दे फिर भी शिकायत मिले तो उसे बलपूर्वक कार्यवाही करे|

Leave a Comment

[democracy id="1"]