कोरोनावायरस वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले भर के स्कूल में क्वारेंटाइन हो रहे हैं प्रदेश से घर पहुंचे लोग -डीएम

कोरोनावायरस वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले भर के स्कूल में क्वारेंटाइन हो रहे हैं प्रदेश से घर पहुंचे लोग -डीएम 

महराजगंज जनपद में लांक डाउन का आदेश का पालन डीएम के आदेश पर गांव से लेकर शहर तक चल रहा है । जिलाधिकारी महराजगंज डॉ उज्जवल कुमार ने नगरपालिका अध्यक्ष सेमेत ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आदेशित किया था कि कोरोनावायरस वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्कूल अथवा सार्वजनिक स्थान पर क्वारेंटाइन बनाकर बिदेश व प्रदेश से आने वाले लोगों को 14दिन एंकात में रखा जाए।
मंगलवार को सुबह से जनपद के गांव में आए हुए लोगों को क्वारेंटाइन में बड़े पैमाने पर रखकर जनसामान्य से सामाजिक दूरी का पालन कराया जा रहा है।जिले के गांव समरधीरा,राजमंदिर,सोनवल,अगया, पिपरा सोहट, भगवान पुर बरगदवा,परसा बेनी, चंदनपुर सेमरहनी समेत नगरपालिका में बनाए गए क्वारेंटाइन में रखकर भोजन,पानी ,साबून व सैनिटाइजर का ब्यवस्था देकर जनप्रतिनिधियों ने गांव के लोगों को संक्रमण से सुरक्षित कर रहे हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]