दूसरे प्रदेशों से आए हुए लोग 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रहेगे :- डीएम
पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरन्दरपुर संबाददाता
महराजगज के जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के पत्रांक के क्रम में सभी प्रधानों को निर्देशित किया है कि समस्त ग्रामों में बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय अथवा अन्य शासकीय भवन जिसे ग्राम प्रधान उचित समझें क्वॉरेंटाइन स्थल के रूप में चिन्हित कराए जाए और जो व्यक्ति अन्य प्रांतों से अपने गांव में लौट रहे हैं उन्हें 14 दिन तक उनके घर में ना रहने दिया जाय, उन लोगों को क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी में ही रखा जाए ।
यह आदेश बाहर से लौट रहे समस्त व्यक्तियों के ऊपर लागू होगा एवं इसके प्रवर्तन का प्राथमिक दायित्व संबंधित ग्राम प्रधान पर होगा एवं यदि कोई व्यक्ति ग्राम प्रधान की हिदायत पर बात नहीं मानता है तो संबंधित चौकी प्रभारी बलपूर्वक इस आदेश का प्रवर्तन कराना सुनिश्चित करेंगे एवं सुनिश्चित करेंगे कि यह व्यक्ति किसी भी दशा में 14 दिन अलग रहे । बिना 14 दिन पूरे किए ग्राम के सामान्य आबादी के साथ घुल मिल ना सके।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि इस अवधि में संबंधित ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव ग्राम के कोटेदार एवं तयशुदा वेंडर , जिन्हें डोर टू डोर डिलीवरी का दायित्व दिया गया है , के द्वारा इन व्यक्तियों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे । इस कार्य में कोई भी शिथिलता क्षम्य नहीं होगी । उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके मोबाइल यूनिट को पुनः एक राउंड इन क्वॉरेंटाइन स्थलों के भ्रमण के लिए शेडूल बनाकर के 3 दिन के अंदर सभी व्यक्तियों का दोबारा लक्षण परीक्षण कराना सुनिश्चित कराया जाएगा भले ही इन व्यक्तियों की एंट्री प्वाइंट पर एक बार स्क्रीनिंग हो गई हो । डाक्टर उज्वल कुमार ने संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट / इंसीडेंट कमांडर एवं संबंधित ब्लाक के मजिस्ट्रेट खंड विकास अधिकारी को भी निर्देशित करते हुए कहा कि वह चलायमान रहकर इन सभी व्यवस्थाओं का अनुपालन एवं प्रवर्तन सुनिश्चित कराएंगे ।