चार लाख ब्यालीस हजार एक सौ छियासी राशन कार्ड पर खाद्यान्न का वितरण किया गया- डीएम महराजगंज

 चार लाख ब्यालीस हजार एक सौ छियासी  राशन कार्ड पर खाद्यान्न का वितरण किया गया- डीएम महराजगंज

पूर्वांचल बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय

महराजगंज
महराजगंज जनपद के ग्राम पंचायतों में लांक डाउन के दौरान जनसामान्य से सामाजिक दूरी बनाकर उचित दर की दूकानों पर डीएम महराजगंज के आदेश पर राशन का वितरण किया गया ।
 कोरोना के दृष्टिगत लागू किए गए lockdown के दौरान जनपद में उचित दर की दुकानों पर सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है l यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल तक कुल 442186  राशन कार्डों पर निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया l  उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं कि कोई भी पात्र खाद्यान्न वितरण से वंचित ना रहे l

Leave a Comment

[democracy id="1"]