41लोगो का सेंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया जिला अस्पताल

41लोगो का सेंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया जिला अस्पताल

पूर्वांचल बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय

महराजगंज

महराजगंज जनपद में शनिवार को दिन में एकतालीस लोगों का सेंपल कोरोनावायरस के जांच के जिला अस्पताल में भेजा गया है।
जनपद में कोरोनावायरस के संक्रमण का पाज़िटिव रिपोर्ट शुक्रवार को रात्रि में 6ब्यक्तियो का मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।रात्रि में ही रिपोर्ट मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। पाज़िटिव मिले 6 ब्यक्तियो समेत इनके 47परिवार के लोगों को स्वास्थ्य टीम प्रशासन के साथ पंहुच कर कब्जे में ले लिया। जिसे जिला अस्पताल पर ले जाकर कोरोना के जांच के 41लोगो का सेंपल लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल के वार्ड में क्वारटाइन करा दिया गया है।इन लोगों पर पुलिस समेत चिकित्सक भी निगरानी कर रहे हैं।जांच रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन में रहने का सख्त निर्देश दिए गए है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared