मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर दीवार से टकराया हालत गम्भीर मौक़े पर पहुँची पुरन्दरपुर पुलिस

 

मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर दीवार से टकराया हालत गम्भीर मौक़े पर पहुँची पुरन्दरपुर पुलिस

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज 

देवदूत बनकर पहुँचे पुरंदरपुर पुलिस सीएचसी बनकटी भेजवाया ईलाज के लिए–

https://fb.watch/i8Iso0vAY0/?mibextid=RUbZ1f

गोरखपुर सोनौली नेशनल हाइवे के लिंक रोड झामट मार्ग पर पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर चौराहे पर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया। जिससे बाइक सवार मो० शरीफ पुत्र मो० हनीफ उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी देवपुर थाना पुरंदरपुर को गम्भीर चोटें आईं। सूचना पाकर पुरंदरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायल युवक को परिजनों के साथ इलाज के लिए सीएचसी बनकटी भेजवाया है। जहाँ चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।लेकिन परिजनों ने घायल युवक को गोरखपुर किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले गए।घायल युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। इस संबंध में पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष उमेश कुमार का कहना हैं, घायलों को सीएचसी बनकटी ईलाज के लिए भेज दिया गया हैं।

Leave a Comment