रेलवे जनसंर्पक सूचना अधिकारी के निर्देश पर कोल्हुई थाना क्षेत्र से कोरोना जांच के लिए भेजे गए पांच संदिग्ध

रेलवे जनसंर्पक सूचना अधिकारी के निर्देश पर कोल्हुई थाना क्षेत्र से कोरोना जांच के लिए भेजे गए पांच संदिग्ध 

पूर्वांचल बुलेटिन

भानू प्रताप शुक्ला
कोल्हुई संबाददाता


  आनन्द बिहार टर्मिनल कामाख्या एक्सप्रेस गाड़ी सं 1562 कोचसं यस5 में 32 यात्रीयों को कोरोना संदीग्ध पाए जाने पर हुई यह कार्यवाही ।पांचो उसी कोच में सवार थे ।
 आनन्द बिहार एक्सप्रेस के गाड़ी सं1562 कोच सं यस5में यात्रा करने वाले 32 यात्रीयों को कोरोना संदीग्ध पाए जाने की सूचना पर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी  पवन कुमार सिंह की सूचना पर स्वास्थ्य बिभाग महराजगंज ने कुल्हुई पुलिस के उपनिरीक्षक धनंजय सिंह ने थाना क्षेत्र के कुशहां गांव के प्रिती वर्मा 26 वर्ष, किशोर वर्मा 48 वर्ष, सुनिता वर्मा 15 वर्ष , तथा कुल्हुई से बिनीत मद्धेशिया 15वर्ष को उठाया । और पुलिस संरक्षण में जिला अस्पताल महराजगंज में भर्ती कराया गया है । बतातें चलेंकि उसी गाड़ी से गोरखपुर के तरफ से कलकटा तक जाने वाले यात्री सवार थे ।और यही कोच संदीग्ध पाया गया है ।

Leave a Comment