कोरोना के जांच के लिए भेजे गए सात नमूना का रिर्पोट निगेटिव आया-डीएम महराजगंज

कोरोना के जांच के लिए भेजे गए सात नमूना का रिर्पोट निगेटिव आया-डीएम महराजगंज


पूर्वांचल बुलेटिन

महराजगंज
महराजगंज जनपद से सोमवार को दिन में कोरोनावायरस के जांच के लिए भेजे गए नमूने का रिर्पोट निगेटिव आया है। जिससे जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव पर सफलता प्राप्त होता दिखाई दे रहा है। जिला अधिकारी महराजगंज ने जनपद के लोगों से अपील किया है कि अपने नमूना को देकर जांच कराए ।
महराजगंज जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस  के संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत जांच हेतु 13 अप्रैल को प्रेषित किए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट  प्राप्त हो  गई है सभी 7 नमूने जांच में नेगेटिव पाए गए l

Leave a Comment