सार्वजनिक कार्य व किसानों के सिंचाई के लिए पोखरी निलामी पर रोक लगाने के लिए प्रधान ओहाब समेत गांव दर्जनों किसानो ने विधायक ननवतनवा को दिया पत्रक – तहसीलदार नौतनवा बोले होगा जांच

सार्वजनिक कार्य व किसानों के सिंचाई के लिए पोखरी निलामी पर रोक लगाने के लिए प्रधान ओहाब समेत गांव दर्जनों किसानो ने विधायक ननवतनवा को दिया पत्रक – तहसीलदार नौतनवा बोले होगा जांच 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

नौतनवा तहसील के ग्राम पंचायत भगवानपुर मे स्थित एक पोखरा से किसान अपने फसलो को सिंचाई करने के साथ ही धार्मिक, सामाजिक कार्य करने के साथ ही पशुओ को भी पानी पिलाना व नहलाने का काम करते है ।जिस पर तहसील के जिम्मेदार अधिकारी मत्स्य पालन के निलामी के घोषणा कर दिया है ।पोखरी निलामी हो जाने के बाद गांव के किसानो के लिए सिंचाई मुसीबत बन जाएगी।गांव के प्रधान समेत दर्जनों किसानो ने नौतनवा विधायक को पत्र देकर जनहित पोखरी निलामी पर रोक लगवाने की माग किया है ।

ग्राम पंचायत भगवानपुर प्रधान ओहाब ,रोहित , अखिलेश,राम अचल, रोहित समेत गांव के लगभग दर्जनों नागरिकों ने नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी को दिए गए पत्रक में लिखा है कि बरगदवा टोला पर पोखरा नंबर 689 रक्बा 0.692हेक्टेयर स्थित है ।गांव के किसान उसी पोखरा से अपने फसलो की सिंचाई करते है । इतना ही उसी पोखरा पर धार्मिक, सामाजिक कार्य भी होता है ।अगर मत्स्य पालन के लिए पोखरा का निलामी होगा तो गांव के दर्जनों किसान भूखमरी के कगार पर आ जाएगे। चूंकि कृषि कार्यों के लिए यही मात्र एक साधन है।इस लिए जनहित मे जांच कराकर पोखरा का निलामी रोकवाने की मांग किया है।

इस संबध में तहसीलदार नौतनवा अरविंद कुमार का कहना है कि जांच कर जनहित मे निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Comment