उपभोक्ताओं को थाना प्रभारी ने पढ़ाया सोशल डिस्टेंस का पाठ

उपभोक्ताओं को थाना प्रभारी ने पढ़ाया सोशल डिस्टेंस का पाठ

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन जायसवाल

पुरन्दरपुर संवाददाता

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा एवं रानीपुर स्थित बड़ौदा यू.पी बैक रानीपुर भारतीय स्टेट बैंक समरधीरा, नगर सहकारी बैंक लिमिटेड समरधीरा व भारतीय स्टेट बैंक मोहनापुर में पिछले कई दिनों से जनकल्याणकारी जनधन योजना वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन योजना की राशि निकासी के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लग जाती थी। खाताधारक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। इसकी सूचना जैसे ही पुरंदरपुर थाना प्रभारी शाह मुहम्मद को मिली वे तत्काल दल-बल के साथ बैंक पहुंचे और लोगों को एक मीटर की दूरी के दायरे से पंक्ति बनवाई। साथ ही सभी ग्राहकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये तरीके भी बताए। उन्होंने लोगों को साबुन से हाथ धोने की सलाह दी। उन्होंने शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया की बैंक के बाहर ग्राहकों के लिए पीने का पानी हाथ धोने के लिए साबुन व सैनिटाइजर रखने को कहा। तथा ग्राहक सेवा केंद्र को सामाजिक दूरी बनाने के लिए संचालनकर्ता को कहा गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared