Purvanchal bulletin लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज – बकरी चराने वाले एक युवक से तेंदुआ का हुआ खूनी संर्घष: युवक से जंग ले रहा तेंदुआ शोर मचाने पर छोड़कर भागा- खून से लथपथ युवक घर पंहुच सुनाई आपबीती

 Purvanchal bulletin लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज –

बकरी चराने वाले एक युवक से तेंदुआ का हुआ खूनी संर्घष: युवक से जंग ले रहा तेंदुआ शोर मचाने पर छोड़कर भागा- खून से लथपथ युवक घर पंहुच सुनाई आपबीती 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीपुर टोला औरहवा खुर्द में शुक्रवार को शाम करीब 5 बजे बकरी चराने गए। एक युवक पर घात लगाए तेंदुए ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी युवक चंद्रकेश पुत्र सम्पत उम्र 38 वर्ष बकरी चराने जंगल की तरफ गया हुआ था। कि अचानक घात लगाए बैठें तेंदुएं ने हमला कर दिया। जिससे युवक चंद्रकेश तेंदुए की भार से जमीन पर गिर पड़ा और घायल हो गया। लेक़िन बहादुरी से चंद्रकेश ने जोर से चिल्लाया और तेंदुआ डर के मारे युवक को छोड़ दिया। कुछ मिनट तक तेंदुएं से झिनझपड़ी हुई। फिर तेंदुए ने युवक को छोड़कर भाग गया। बड़ी बहादुरी से घटनास्थल से पैदल चलकर घर तक पहुँचा। और परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया है। युवक चंद्रकेश की बहादुरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।

Leave a Comment