नेहरू युवा केन्द्र समाज सेवा में आया आगे,मास्क बना लोगों में किया वितरण
पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर संवाददाता
जनपद महराजगंज नेहरु युवा मंडल गौहरपुर विकास खंड लक्ष्मीपुर के युवक व युवतियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु ग्राम सभाओं के गरीबों महिलाओं में जागरूकता के साथ साथ फेस मास्क खुद तैयार कराकर वितरण का काम नेहरु युवा केंद्र महराजगंज की जिला युवा समन्वयक साक्षरता कुमारी की प्रेरणा से शुरू किया गया है।गौहरपुर में नेहरु युवा केंद्र द्वारा चलाए गए सिलाई प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं द्वारा लगभग 500 फेस मास्क तैयार कराने का कार्य गौहरपुर की युवतियों द्वारा किया गया। इसी प्रकार का प्रयास मथुरानगर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका सरोज यादव के द्वारा किया जा रहा है, जिनके प्रयासों की जिला युवा समन्वयक द्वारा सराहना कि गई तथा आपदा की घड़ी में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सहयोग की अपेक्षा की गई।