गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर इंडो – नेपाल सीमा पर पुलिस का बिछा जाल; शितलापुर समेत बहुआर चौकी पुलिस का विशेष चौकसी

 गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर इंडो – नेपाल सीमा पर पुलिस का बिछा जाल; शितलापुर समेत बहुआर चौकी पुलिस का विशेष चौकसी 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर महाराजगंज

भारत का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर शितलापुर चौकी प्रभारी मनीष पटेल पुलिस बल व एसएसबी फोर्स ने चौकसी बढ़ा दी है। एसएसबी के अधिकारियों तथा शितलापुर चौकी प्रभारी के अपने जवान कई स्थानों पर सघन तलाशी, संयुक्त फ्लैग मार्च, तथा मानवरहित भूमि से अतिक्रमण को ग्रामीणों के सहयोग से हटवाया गया। गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर एसएसबी के जवान, निचलौल पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। कई जगहों पर वाहनों की जांच हो रही है। उधर इंडो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के चौकी प्रभारी बहुआर व शितलापुर को अपने अपने इलाके में सतर्कता बरतने और संदिग्ध पर नजर बनाए रखने के निर्देश मिले हैं। चौकी बहुआर व शितलापुर ने सुरक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पर्व में किसी तरह की कोई खलल न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पगडंडियों सहित कई प्रमुख स्थानों पर जवानों की संख्या बढ़ाते हुए गश्त तेज कर दी गई है। एसएसबी सूत्रों ने बताया कि अराजक तत्व भारत -नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठा सकते हैं। भारत विरोधी लोग भारतीय सीमा में प्रवेश कर सकते है। जिसको लेकर बहुआर चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह व शितलापुर चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने कड़ी सुरक्षा का इंजमाम किया। इस दौरान हेड कांस्टेबल रामभरोस यादव, कांस्टेबल अमरेश राय, कांस्टेबल सुरेंद्र, कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल सतीश, एसएसबी बी.ओ.पी शितलापुर के प्रभारी एसआई रामानन्द दास मय फोर्स के मौजूद रहे ।

Leave a Comment