कोरोना से बचाव व जानकारी हेतु आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड कर रहे सुरक्षित – जिलाधिकारी

कोरोना से बचाव  व जानकारी हेतु आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड कर रहे सुरक्षित – जिलाधिकारी

पूर्वांचल बुलेटिन
महराजगंज
महराजगंज, 7 मई/ जिले में आरोग्य सेतु एप के संबंध में जन जागरूकता  अभियान चलाया गया, जिसमें जनपद के अधिकारियों सहित एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाइड के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों को ऐप  की खूबियों विषय में जानकारी दी तथा ऐप को डाउनलोड भी कराया । इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव एवं स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु ऐप को  विकसित किया गया है l उन्होंने बताया कि यह एक आधुनिक ऐप है, जो कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आकलन करने में नागरिकों की मदद करता है l यह मोबाइल एप ब्लूटूथ, लोकेशन एवं मोबाइल नंबर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट जारी करता है l यह दोनों तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है l इसके अतिरिक्त इस ऐप में राज्यवार कोरोना हेल्पलाइन सेंटर की सूची भी उपलब्ध कराई जाती है l इसके माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर स्वयं अपना मूल्यांकन भी किया जा सकता है l  इस ऐप के समस्त डाटा को भारत सरकार द्वारा निजता कानून के तहत सुरक्षित रखा जाता है l उन्होंने आरोग्य सेतु एप को कोरोना से बचाव व जानकारी हेतु डाउनलोड किए जाने की जन सामान्य से अपील की है  l

Leave a Comment