पूर्वांचल बुलेटिन खबर का असर –
सीएमओ कार्यालय महराजगंज के बाबू पर गाली व धमकी देने का केस दर्ज -सीएचसी लक्ष्मीपुर में कार्यरत संविदा कर्मी पर अपशब्दों का किया था प्रयोग
सीएचसी पर कार्यरत संविदाकर्मी ने लगाई थी न्याय की गुहार,
पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरन्दरपुर संवाददाता
जनपद महराजगंज के लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक स्वास्थ्यकर्मी का जब अर्थव्यवस्था डगमगाने लगी तो मार्च माह के वेतन को लेकर सीएमओ कार्यालय के बाबू से दुरभाष के माध्यम से जब बात करनी चाही तो बाबू बाबूगिरी पर उतर आए। पहले तो सीएमओ को अशब्द कहा फिर संविदा स्वास्थ्यकर्मी अजय कुमार गुप्ता को मारने पीटने की बात करने लगा। बातो ही बातों में संविदा स्वास्थ्य कर्मी अजय कुमार गुप्ता ने आटोकॉल रिकॉडिंग पर सीएमओ कार्यालय के बाबू विवेकानंद दुबे की आवाज को रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। और विविध कार्यवाई के लिए शासन प्रशासन से न्याय की गुहार करने लगा। सीएचसी लक्ष्मीपुर संविदा कर्मचारी अजय कुमार गुप्ता को सीएमओ कार्यालय के बाबू विवेकानंद दुबे द्वारा आभद्र व्यवहार के मामले में आडियो वायरल होने की खबर को संज्ञान में लेते हुए। जिला प्रशासन ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० अशोक कुमार श्रीवास्तव के संस्तुति पर पुरंदरपुर पुलिस ने संविदा कर्मी अजय कुमार गुप्ता की तहरीर पर महराजगंज जनपद सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू विवेकानंद दूबे के खिलाफ धारा 504/507आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इस सम्बंध में पुरंदरपुर थानाध्यक्ष शाह मुहम्मद का कहना है। कि सीएचसी लक्ष्मीपुर पर कार्यरत संविदा कर्मचारी अजय कुमार गुप्ता को गाली गलौज देने के मामले में बाबू विवेकानंद दुबे पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।