प्रवासी का चिकित्सीय जांच में आया कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट –महराजगंज में कोरोना पाजिटिव का मिला एक प्रवासी -डीएम महराजगंज
इलाज के लिए मेडीकल कॉलेज गोरखपुर रेफर
पूर्वांचल बुलेटिन
महराजगंज
दिल्ली से महराजगंज जनपद के एक गांव में वापस आए नागरिक प्रवासी का नमूना कोरोना के दृष्टिगत जांच के लिए भेजा गया था ।जिसका रिर्पोट पाज़िटिव आने के बाद प्रवासी को इलाज के लिए मेडीकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में आने वाले प्रवासियों की लगातार चिकित्सीय जांच कराई जा रही है। कल प्रेषित किए गए नमूनों में एक नमूना पॉजिटिव पाया गया । शेष सभी नेगेटिव पाए गए। पॉजिटिव नमूना जिसका आया है । वह प्रवासी दिल्ली से आया है, जिसे कल इलाज हेतु गोरखपुर मेडिकल कॉलेज को रेफर किया जाएगा।